मनुष्य के जीवन में आने वाले सुख दुःख उसकी ग्रह दशाओ पर निर्भर करते है, अगर यह ग्रह सही दशा में ना हो तो मनुष्य हर वक़्त किसी ना किसी मुसीबत से घिरा ही रहता है और ऐसे में ऐसी स्थिति से बचने के लिए लोग कई प्रकार के जतन, दान पुण्य करते है, कई लोग ऐसे भी हुए है जिन्होंने मानवता के लिए अपना सर्वस्व दान कर दिया और भगवान की भक्ति में लीन हो गए वैसे अगर देखा जाये तो लोग परोपकार करने, दान करने के लिए कई प्रकार के कर्म करते है जैसे धर्मशाला बनवाना, कई वस्तुओं का दान लेकिन फिर भी ऐसा देखने में आता है की इतना सबकुछ करने के बाद भी कुछ लोगो को दुखो को भोगना पड़ता है, परेशान रहना पड़ता है अगर आप भी ऐसी परिस्थिति से जूझ रहे है तो आप इसमें ज्योतिष्शास्त्र की मदद ले सकते है, ज्योतिषशास्त्र में बताये अनुसार अगर आप आपने ग्रहो के अनुसार दान करे तो आप जल्द ही कठिनाइयों से छुटकारा पा सकते है और सुखी जीवन व्यतीत कर सकते है, आज हम आपको इसी से जुडी एक जानकारी प्रदान करने जा रहे है |
चन्द्रमा
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चन्द्रमा सही स्थान पर नहीं है जिस कारण उसे कठिनाइयाँ उठानी पड़ रही है ऐसे में वह व्यक्ति श्रीखंड, कलश में घी, सफ़ेद कपडा, शंख, दही और हो सके तो अपने सामर्थ्य के अनुसार चांदी का दान करे इससे जल्द ही आपको फायदा मिलेगा और शुभ समय प्रारम्भ होगा |
सूर्य
कुंडली में यदि सूर्य सही दशा में नहीं है या सूर्य दोष है तो आप गोदान और पान का दान करे ये बहुत ही लाभदायक रहेगा, और साथ ही आप पीली वस्तुओ जैसे पीला कपडा, पीली दाल आदि चीजों का दान भी करे |
मंगल
कुंडली में मंगल ग्रह को शांत करने के लिए आप ब्राह्मण को लाल रंग के फूलो का दान करे और उसे भोजन भी कराये, इसके साथ ही ब्राह्मण को मसूर की दाल, मूंगा, कनेर का फूल, लाल कपडा और लाल चंदन का दान करना भी बहुत ही शुभ माना गया है, इससे मंगल से जुड़े दोष समाप्त होते है और सुख शांति मिलती है |
बुध
कुंडली में बुध ग्रह के बुरे प्रभाव को समाप्त करने के लिए आप मुंग और कांसे के बर्तन का दान करे और साथ ही बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाये और हरे रंग की वस्तुओ और सब्जिओ का दान करे |
शुक्र
कुंडली से शुक्र ग्रह के अमंगल प्रभाव को समाप्त करने के लिए परफ्यूम, चावल, दही, चीनी और सफ़ेद कपडे का दान करे |
शनि
शनि देव के बुरे प्रभाव को समाप्त करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए काले रंग की गाय, काले रंग के कपडे, लोहा, जूते और कम्बल का दान करे ये बहुत शुभ फल प्रदान करेगा |
राहु केतु
कुंडली में राहु के बुरे प्रभाव को समाप्त करने के लिए लोहे की तलवार, काले रंग की भेड़, लोहा और तिल से भरा पात्र दान करे
और इसके अलावा केतु की शांति के लिए तेल, कस्तूरी, लोहा, गर्म कपडे और उड़द का दान करे |